ENG vs PAK 3rd Test, Day 3: James Anderson strikes, Wicket number 597 for him | Oneindia Sports

2020-08-23 14

James Anderson has striked for the 4th time in the match. Wicket number 597 for him, just 3 short of 600 wickets. Asad Shafiq just edged it in the last moment as Joe Root took a comfortable catch at first slip. And also rain-time at Ageas Bowl, the players are walking off the pitch. It's dark as well here. We hope to be back soon.

इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने जोस बटलर के शतक व जैक क्रॉले के दोहरे शतक के दम पर 8 विकेट पर 583 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी।पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए थे। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम के 30 रन पर 4 विकेट भी गिर गया, जेम्स एंडरसन ने पारी का चौथा और करियर का 597 वां विकेट हासिल किया।

#ENGvsPAK #JamesAnderson #AsadShafiq

Free Traffic Exchange